वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के सेवापुरी स्टेशन के पास रविवार को एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटकता मिला। मृतक की पहचान इंद्रेश राय (22 वर्ष) पुत्र रमाकांत उर्फ जटाशंकर राय, निवासी ग्राम सभा उपरवार जगम्मनपुर, सेवापुरी के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।