अहमदाबाद। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने मध्यप्रदेश के रतलाम निवासी 7 वर्षीय शुभम निमाना के पेट और छोटी आंत से बालों का गुच्छा, घास और जूते के फीते का धागा (ट्राइकोबेज़ोअर) सफलतापूर्वक निकाला है। बच्चों में इस अत्यंत दुर्लभ बीमारी का प्रकोप केवल 0.3-0.5% पाया जाता है।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि शुभम पिछले दो महीनों से पेट दर्द, उल्टी और वजन घटने की समस्या से पीड़ित था। पहले मध्यप्रदेश के एक निजी अस्पताल में लगभग 2 लाख रुपये खर्च करके ऑपरेशन कराया गया, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद बच्चा अहमदाबाद सिविल अस्पताल लाया गया।
सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी के बाद डॉक्टरों ने पेट में बालों का गुच्छा और धागा पाया। इसके बाद प्रोफेसर डॉ. जयश्री रामजी के नेतृत्व में जटिल एक्सप्लोरेटरी लैपरोटॉमी सर्जरी की गई और गुच्छा सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। इस ऑपरेशन में प्रोफेसर डॉ. शकुंतला गोस्वामी और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भरत माहेश्वरी की टीम ने एनेस्थीसिया की जिम्मेदारी संभाली।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।