मिर्जापुर। माँ विंध्यवासिनी मंदिर, विंध्याचल में शारदीय नवरात्रि मेले की शुरुआत होते ही प्रशासन ने ड्यूटी संभाल ली है। डीएम पवन कुमार गंगवार के निर्देश और एडीएम (एफआर) अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाएं जांचना शुरू कर दिया।
एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने रात्रि ड्यूटी शुरू करते हुए मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रशासन ने यातायात, स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। डीएम के आदेश पर सभी विभाग अलर्ट मोड में हैं।
एडीएम सिंह ने बताया कि मेला सुचारू रूप से चले, इसके लिए 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। एसडीएम चंद्र ने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश जारी किए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त इंतजाम भी किए गए हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।