मिर्जापुर: थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डीह स्थित प्राथमिक विद्यालय अहरौरा डीह, विकासखण्ड जमालपुर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर प्रवेश किया और रसोईघर का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर, चूल्हा, कुकर, कुर्सी, बच्चों के लिए रखा गेहूं और चावल लेकर फरार हो गए।
विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका प्रीति सिंह ने सुबह विद्यालय पहुँचकर यह देखा और तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद उन्होंने चोरी की घटना की लिखित शिकायत अहरौरा थाने में दर्ज कराई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह क्षेत्र मादक पदार्थ की बिक्री और सेवन से जुड़े गिरोह के सक्रिय होने का संकेत देता है।

पीड़ित ओमप्रकाश गुप्ता ने पुलिस पर उठाये सवाल
एक सप्ताह पहले भी एसआरबीएस स्कूल के समीप ओमप्रकाश गुप्ता के गोदाम से चोरी की घटना हुई थी, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब स्थानीय पुलिस की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।
रिपोर्ट: अनुप कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।