गाजीपुर: बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धोपुर नहर में सेमवार सुबह एक नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव देवकली द्वितीय नहर में बहते हुए देखा गया।

स्थानीय लोगों ने नहर में शव बहते देख तुरंत बिरनो थाना प्रभारी बालेन्द्र कुमार को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया।
जांच में पता चला कि मृतक नवजात बच्ची लगभग 5 से 6 महीने की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस टीम बच्चों की पहचान करने के साथ ही मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की छानबीन कर रही है।
रिपोर्टर: उमेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।