बलिया: नगरा क्षेत्र के खंदवा ग्राम सभा में गरीब और असहाय लोगों की सेवा करने का एक प्रेरक दृश्य देखने को मिला। वाणिज्यिक कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बड़े बाबू बृजेश यादव ने अपने पिता स्व. वृंदा यादव की पुण्यतिथि पर खंदवा मोहल्ला में सैकड़ों जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माता-पिता ईश्वर तुल्य होते हैं और उनकी इच्छा के अनुरूप काम करना हर संतान का परम धर्म है। उन्होंने आगे कहा कि अर्जित आय का कम से कम एक प्रतिशत धन हमेशा जरूरतमंदों पर खर्च करना चाहिए। “पिता की याद में जितना भी दान पुण्य किया जाए, वह कम ही होता है। नेकी बदी छोड़, शेष कुल इसी धरती पर ही रह जाता है। सही सोच होने पर जरूरतमंदों की सहायता करने की इच्छा स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होती है। नि:स्वार्थ भाव से गरीबों की सेवा कर खुद सुख और शांति के भागीदार बन सकते हैं।”

इस मौके पर रामबहादुर यादव (प्रधानाचार्य), बब्बन यादव, राजेश यादव, भुलाई यादव, हंसनाथ यादव (जिला पंचायत सदस्य, वार्ड नं. 29), अनुराग यादव, अशोक यादव, अरुण यादव, राकेश कुमार (आंगनवाड़ी के बड़े बाबू), आलोक यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ: अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।