मिर्जापुर: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधि प्रकोष्ठ ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सोनकर एडवोकेट ने किया। कार्यकर्ताओं ने अधिवक्ताओं पर हो रही “अन्यायपूर्ण कार्रवाई” के विरोध में नारे लगाए और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
प्रमुख मांगें:
- अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
- प्रत्येक अधिवक्ता को ₹10,000 मासिक अनुदान भत्ता दिया जाए।
- हर अधिवक्ता को लाइब्रेरी और चैंबर स्थापना के लिए ₹5 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।
वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष (AAP) सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता समाज लगातार अन्याय का सामना कर रहा है और प्रदेश सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने सरकार और बार काउंसिल से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और भत्ता देने की मांग की।
जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सोनकर एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता गरीब और पीड़ितों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं के लिए कोई कल्याणकारी योजना नहीं चला रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अधिवक्ताओं पर किसी भी प्रकार का अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर राकेश कुमार वर्मा (नगर अध्यक्ष), अनिल कुमार, संतोष पाल, ओम प्रकाश, राजमणि दुबे, अजय कुमार गुप्ता, राम मौर्य समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।