मिर्जापुर। जनपद में सूदखोरों एवं ब्याज माफियाओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी मिर्जापुर को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन और ज्ञापन
वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट तथा जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी. सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ईंट भट्ठा व्यापारी धीरज कुमार दुबे (ग्राम बरी दुबे, छानवे), नगर के व्यापारी अमित कुमार जायसवाल और जय बहादुर प्रजापति पर ब्याज माफिया आशीष कुमार मिश्रा द्वारा किए गए कथित अत्याचारों का उल्लेख किया गया। पार्टी ने मांग की कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अविलंब कठोर कार्रवाई की जाए।
नेताओं के आरोप
- वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने कहा कि मिर्जापुर में सत्ता के संरक्षण में ब्याज माफियाओं का धंधा फल-फूल रहा है और आम जनता का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
- जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी. सिंह ने कहा कि पार्टी व्यापारी समाज और आम नागरिकों के साथ खड़ी है और सूद माफियाओं के आतंक को समाप्त करने का संकल्प लेकर आंदोलन कर रही है।
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता रमाशंकर साहू ने आरोप लगाया कि 11 सितंबर से लापता व्यापारी अमित कुमार जायसवाल की शिकायत के बावजूद पुलिस सत्ता के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी व्यापारी समाज को न्याय दिलाने तक आंदोलन जारी रखेगी।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि यदि सूदखोरी के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
वहीं प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जयप्रकाश सेठ, संतोष सोनी, मोनू सोनकर, सीमा खान, राकेश वर्मा, विमला देवी, भोलानाथ बिहार, रमेश चंद्र गुप्ता, महेंद्र नाथ सोनकर, नसीम खान, भोजराज त्रिपाठी, रवि शंकर गौड़, रामा मौर्य, एडवोकेट जय बहादुर प्रजापति, मनोज सिंह, राम सजीवन गौतम, आर्यन पांडे, मनबोध दुबे, गुलाम मुस्तफा, आनंद कुमार सिंह, संतोष यादव, इलियास अहमद, राजन जायसवाल, मोनू गुप्ता, पुष्पा कसेरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।