चंदौली: मंगलवार देर शाम मुगलसराय कोतवाली गेट के बाहर अधिवक्ता मोहम्मद इस्लाम खान और उनके परिवार पर फल विक्रेताओं ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में बवाल मच गया।
जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता अपनी पत्नी तबस्सुम, बेटी फिजा और पुत्र सुहेल के साथ खरीदारी कर लौट रहे थे। इसी दौरान फल खरीदते समय मामूली विवाद हुआ, जो देखते-देखते मारपीट और तोड़फोड़ में बदल गया। हमलावरों ने अधिवक्ता की कार का अगला शीशा तोड़ दिया और परिवार के साथ सामान की छीना-झपटी भी की।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ और कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही हमलावर भाग निकले, हालांकि एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि उनके परिवार को गंभीर चोटें आई हैं और गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है।
मामले के बाद पुलिस ने कोतवाली गेट के बाहर लगे सभी ठेला-खोमचे हटवा दिए। कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल यह घटना पुलिस की कार्यशैली और कोतवाली गेट के बाहर लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।