नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को राष्ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में फिल्म ‘जवान’ (2023) के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह उनके 33 साल के करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है, जो उन्हें बेहद खास और गौरवपूर्ण पल प्रदान करता है।
शाहरुख खान ने अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल के बीच इस समारोह में शिरकत की। अवॉर्ड हासिल करने के बाद वह तुरंत अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के लिए लौट गए।
फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के शानदार प्रदर्शन को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने सराहा। इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण ने भी अहम किरदार निभाए।
शाहरुख खान पहले भी फिल्मफेयर और कई अन्य बड़े अवॉर्ड जीत चुके हैं, साथ ही उन्हें पद्मश्री सम्मान भी मिल चुका है। लेकिन राष्ट्रपति भवन में मिली यह नेशनल अवॉर्ड उनके करियर की उपलब्धियों को एक नए मुकाम पर ले जाता है।
वर्तमान में शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन वाली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में कैमियो कर चुके हैं। वहीं उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ 2026 में रिलीज़ होगी, जिसमें सुहाना खान और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।









