Search
Close this search box.

लखनऊ: बहन के प्रेमी को शादी की बात के घर बुलाया, फिर लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लखनऊ। सआदतगंज के लकड़मंडी इलाके में 26 वर्षीय अली अब्बास की लाठी-डंडे और ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। अली को बहन की शादी की बात करने के लिए घर बुलाया गया था, जहां उसके भाइयों ने उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका साथी फरार है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी सोनू की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं।

गिरफ्तार आरोपी सआदतगंज निवासी हिमालय प्रजापति और सौरभ प्रजापति हैं। जांच में सामने आया कि अली का चार वर्षों से आरोपियों की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे आरोपियों और उनके परिवार के लोगों में रंजिश बढ़ गई थी। उन्होंने अली की गतिविधियों पर नजर रखी और बहन की मदद से उसे शादी की बात के बहाने घर बुलाकर हत्या करने की साजिश रची।

Leave a Comment

और पढ़ें