गाजीपुर। ग्राम पंचायत डोडसर क्षेत्र में सड़क किनारे चलाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान वृक्षों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। अभियान के दौरान ठेकेदार प्रदीप राय ने स्वयं मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था की निगरानी की और मजदूरों को निर्देश दिए कि पेड़ों की जड़ों और तनों को नुकसान न पहुंचे।

प्रदीप राय ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण की धरोहर हैं, जिनसे हमें शुद्ध वायु, छाया और प्राकृतिक संतुलन मिलता है। इसलिए सफाई के साथ-साथ वृक्षों की सुरक्षा भी प्राथमिक जिम्मेदारी है। ठेकेदार ने मजदूरों को यह भी निर्देश दिया कि वृक्षों के आसपास बने गड्ढों को मिट्टी से भरकर उनकी मजबूती सुनिश्चित की जाए।
इस पहल से स्थानीय लोग प्रसन्न दिखाई दिए और ठेकेदार के प्रयासों की प्रशंसा की। ग्रामवासियों ने कहा कि यह अच्छा उदाहरण है कि विकास कार्य किए जाएँ तो पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए बिना भी उन्हें पूरा किया जा सकता है।
सफाई अभियान के बाद सड़क किनारा साफ-सुथरा और आकर्षक दिखने लगा है। लोग अब इस संदेश को अपनाते हुए अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने और वृक्षों की देखभाल में सक्रिय हो रहे हैं।
इस संयुक्त प्रयास से यह सिद्ध हुआ कि जनप्रतिनिधि, ठेकेदार और जनता मिलकर कार्य करें तो स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण दोनों को साथ-साथ आगे बढ़ाया जा सकता है।
रिपोर्ट– धर्मेन्द्र कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।