वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में राजभाषा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को भारतेंदु सभाकक्ष में हिन्दी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था “भारतीय परिवहन प्रणाली में रेलवे का योगदान” और “NPS & UPS”।

इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के विभिन्न विभागों और स्टेशनों पर कार्यरत कुल 17 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, सहायक वित प्रबंधक अरविन्द पाण्डेय और सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार घनश्याम चौधरी की सदस्यता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कनिष्ठ अनुवादक पूनम त्रिपाठी और अन्य राजभाषा कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार, राजभाषा सप्ताह पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन द्वारा दिनांक 25 सितम्बर 2025 को राजभाषा सप्ताह के समापन समारोह में प्रदान किए जाएंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।