वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को पांडेयपुर चौराहे का निरीक्षण कर सुगम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए सुरक्षित और निर्बाध यातायात उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने PWD विभाग को टूटी सड़कों की मरम्मत कराने और मलबा सड़क पर न फैलने देने के निर्देश दिए। इसके अलावा, अतिक्रमण तुरंत हटाने और नियमित निगरानी रखने का भी आदेश दिया।
आयुक्त ने ऑटो लेन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए चालकों से बातचीत की, जिसमें उन्हें बताया गया कि इससे सवारी बैठाने और उतारने में आसानी हुई है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक डायवर्जन के लिए अस्थायी बैरिकेडिंग, अलग पार्किंग व्यवस्था, पंडालों में अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान एसीपी कैंट नितिन तनेजा, एसीपी यातायात सोमवीर सिंह, थाना कैंट प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।