महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में 19 वर्षीय अनुराग नामक छात्र ने डॉक्टर बनने से इनकार करते हुए फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। अनुराग ने NEET परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और OBC श्रेणी में 1475वीं रैंक प्राप्त कर MBBS में प्रवेश पक्का कर लिया था।
परिवार और गांव की उम्मीद थी कि अनुराग डॉक्टर बनकर उनका नाम रोशन करेगा। लेकिन किसी को नहीं पता था कि अनुराग का सपना डॉक्टर बनने का नहीं था।
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए रवाना होने वाले दिन ही अनुराग ने घर में फांसी लगाई। उसके कमरे में किताबों के ढेर, दीवारों पर लटके टाइमटेबल और अधूरे सपनों के बीच उसका सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा था – “मैं डॉक्टर नहीं बनना चाहता”।
घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।