Search
Close this search box.

लखनऊ: राजकीय शिक्षक संघ ने अवरुद्ध पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल प्रारम्भ करने की मांग की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लखनऊ। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री डॉ. अशोक कुमार अवाक ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव से मांग की है कि एलटी संवर्ग के 10 विषयों में रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से प्रारम्भ किया जाए।

डॉ. अवाक ने बताया कि इसी संवर्ग के कई शिक्षकों की पदोन्नति वर्ष 2022 में पूरी हो गई थी, लेकिन हिन्दी सहित कुल 10 विषयों में लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आपत्तियाँ लगाने के कारण सहायक अध्यापकों की पदोन्नति अब तक नहीं हो पाई है। इस वजह से संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं में निराशा और आक्रोश का भाव व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन एम. देवराज द्वारा कुछ ही दिनों पूर्व आदेश निर्गत हुए थे, जिनमें 15 सितम्बर 2025 तक रुकी हुई पदोन्नतियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद विभाग ने आपत्तियों का निराकरण नहीं किया।

मूल संघ ने इस मुद्दे को लेकर 11 नवम्बर 2024 और 14 फरवरी 2025 को दो-दो बार ज्ञापन भी दिया था, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। डॉ. अवाक ने कहा कि विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से प्रारम्भ करना अत्यावश्यक है।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें