सोनभद्र: जिलाधिकारी श्री बी. एन. सिंह और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने इको पॉइंट मारकुंडी घाटी पर “सोन प्रेरणा कैफे” का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 0.5 के तहत महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में की गई है।
सोन प्रेरणा कैफे का संचालन सहयोगी स्वयं सहायता समूह, ग्राम बिजौली, रावटसगंज, सोनभद्र की सदस्य श्रीमती उषा देवी द्वारा किया जाएगा, जिससे उन्हें सतत रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके। कैफे में समूह द्वारा बनाई गई विभिन्न सामग्री और खाने-पीने की वस्तुएँ उपलब्ध होंगी। इसमें फास्ट फूड जैसे चाय, कॉफी, बर्गर, चाऊमीन, मंचूरियन आदि शामिल हैं।
जिलाधिकारी श्री बी. एन. सिंह ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज इस प्रेरणा कैफे के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आप लोग इसे नियमित रूप से संचालित करें और अपने रोजगार को बढ़ाएं। भविष्य में अन्य पिकनिक स्पॉट पर भी इस तरह के प्रेरणा कैफे खोले जाएंगे, जिससे महिलाओं की आत्मनिर्भरता बढ़ाने में मदद मिलेगी।”
इस पहल से न केवल पर्यटन स्थल इको पॉइंट की सेवाओं में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।
ब्यूरोचीफ- जूही खान

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।