वाराणसी: थाना लालपुर-पांडेयपुर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल और सभी चौकी प्रभारियों ने अख्ता, पहड़िया रोड, काली माता मंदिर, दर्जीआना मस्जिद, बड़ी मस्जिद, पांडेयपुर चौराहा, मकबूल आलम रोड, आजमगढ़ रोड और पुलिस लाइन रोड क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की।

इस दौरान पुलिस ने सड़क पर लगे अतिक्रमण हटवाए और नागरिकों को साफ-सुथरी और व्यवस्थित सड़क व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। यह कार्रवाई स्थानीय सुरक्षा और यातायात सुचारु रखने के उद्देश्य से की गई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।