वाराणसी: पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को थाना कैंट क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन पैदल गश्त का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार, एसीपी कैंट नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा ने किया।
पुलिस ने नदेसर, अर्दली बाजार, कचहरी चौराहा सहित मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में आमजन से संवाद करते हुए कानून-व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई।
जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन, जिस पर काली फिल्म लगी थी, उतरवाकर सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई स्थानीय सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।