गाजीपुर: मरदह स्थानीय बस स्टैंड स्थित पचोतर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को नवनिर्वाचित प्रबंध समिति की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख बिरनो राजन सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं निर्वतमान प्रबंधक रहे स्व. योगेश चंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सुधाकर पांडेय, प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह, उप प्रबंधक स्वामीनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, एवं सदस्य के रूप में छोटेधारी सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दयानंद तिवारी, योगेंद्र नाथ सिंह, सुभाष सिंह, विनय प्रताप सिंह, राजेश प्रसाद सहित अन्य ने समिति नियमावली व इंटरमीडिएट एक्ट 1912 की धाराओं/विनियमों का पालन करने तथा विद्यालय व छात्र-छात्राओं के हित में समर्पित रहने की शपथ ली।
मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा हर एक प्राणी के लिए अमूल्य धरोहर है, जिसे संजोकर रखने की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है और यहां से शिक्षा लेकर निकलने वाले छात्र-छात्राएं निश्चित ही राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनेंगे।” उन्होंने शिक्षक एवं प्रबंध समिति से आपसी समन्वय बनाकर शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण, बुके, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ईट निर्माता समिति के जिला महामंत्री लल्लन सिंह, पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव, सुभाष राम, हिमांशु सिंह, मन्नू सिंह, देव प्रकाश सिंह, प्रधान संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह झब्बू, ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव, सहित रमेश यादव, अरुण यादव, वैभव सिंह, कृष्णमोहन सिंह, मुन्ना चौहान, सर्वानंद सिंह, राजबहादुर सिंह, शशिकांत सिंह, प्रधानाचार्य जनार्दन कुशवाहा, रोहित सिंह, हरिवंश यादव, चंद्रभान सिंह, पुंजेश सिंह, सतीश सिंह, दीपक सिंह, शैलेन्द्र सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार पाठक, डॉ. राजकुमार सिंह, महेन्द्रनाथ सिंह, गजेन्द्र सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।