मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विंध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित नवरात्र के पांचवें दिन की भव्य गंगा महाआरती में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मुख्य अतिथि का स्वागत गंगा आरती प्रमुख रामानंद तिवारी और उनकी टीम ने किया। संकल्प के साथ मां गंगा का दुग्ध स्नान एवं विशेष पूजन कर महाआरती का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कन्याओं ने रिद्धि-सिद्धि स्वरूप थाली लेकर आरती उतारी।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्याम सुंदर केशरी ने कहा कि “मां गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी लोग मिलकर गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखें। नवरात्र की गंगा आरती में शामिल होकर दिव्य आशीर्वाद प्राप्त होता है।” आरती के बाद गंगा आरती प्रमुख रामानंद तिवारी व टीम ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और माता का चित्र भेंटकर सम्मानित किया।
इस मौके पर जितेंद्र मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय, धीरज तिवारी, आनंद तिवारी, गगन माली, रितिक मोदनवाल, बलवंत सिंह, विश्वनाथ जी, हिमांशु मिश्रा, राज तिवारी, रमेश राम जी माली समेत कई श्रद्धालु और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।