अम्बेडकरनगर: वाराणसी समेत विभिन्न थानों में प्रभारी रह चुके निरीक्षक अश्वनी चतुर्वेदी का शनिवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्राम केदारूपुर, जनपद अम्बेडकरनगर में सीओ प्रदीप सिंह चंदेल की मौजूदगी में पुलिस विभाग ने उन्हें अंतिम सलामी दी।
अंतिम संस्कार अम्बेडकरनगर के कम्हरियाघाट में सम्पन्न हुआ, जहाँ बड़े पुत्र प्रांजल उर्फ़ सोम चतुर्वेदी ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान परिजनों, ग्रामीणों और पुलिस विभाग के अधिकारियों की आंखें नम हो गईं।
ज्ञात हो कि अश्वनी चतुर्वेदी की कल लखनऊ में तैराकी (स्विमिंग) के दौरान डूबने से दुःखद मृत्यु हो गई थी। उनकी असमय मौत से पूरे पुलिस महकमे और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।