वाराणसी: नवरात्रि के पावन अवसर पर सप्तमी के दिन पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सड़कों पर उतरकर फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, डीसीपी गौरव बंसवाल, एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए डॉग स्क्वॉड टीम और एंटी रोमियो स्क्वॉड भी पेट्रोलिंग में शामिल रहे। वहीं, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सभी दुर्गा पंडालों की निगरानी की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि उपद्रव या उडदंगता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मिशन शक्ति के तहत सभी पंडालों में महिलाओं को सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
महिलाओं की सुविधा के लिए पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1930 और आपात स्थिति में पुलिस सहायता नंबर 112 पर तुरंत संपर्क करने की अपील की गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।