छत्तीसगढ़: बिलासपुर के 29 वर्षीय इंजीनियर गौरव सवन्नी ने शनिवार (27 सितंबर) को आत्महत्या कर ली। उनका शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला। जानकारी के अनुसार, गौरव ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने प्यार में धोखा खाने का जिक्र किया।
सूत्रों के मुताबिक, गौरव कुछ समय पहले नौकरी की तलाश में नोएडा गया था, जहां उसकी शादी डॉट कॉम के जरिए दिल्ली की एक लड़की से मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत अच्छी चल रही थी, जिसके बाद गौरव बिलासपुर लौट आया।
हालांकि, बाद में लड़की ने गौरव पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया, और इसके चलते उसे जेल जाना पड़ा। करीब 15 दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटने के बाद, गौरव पर इस घटना का भारी मानसिक तनाव था। पुलिस इस मामले की जांच जारी रखी है और सुसाइड नोट की भी पड़ताल कर रही है।









