Search
Close this search box.

चन्दौली: दो दिवसीय डांडिया नाइट थीम “लाल इश्क” का भव्य समापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चन्दौली: नगर की प्रतिष्ठित संस्था राशि इवेंट्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय डांडिया नाइट थीम “लाल इश्क” का समापन कृष्णा पैलेस में भव्य रूप से हुआ। इस दौरान 50 से अधिक विजेताओं को मां दुर्गा का आशीर्वाद स्वरूप उपहार प्रदान किए गए।

डांडिया नृत्य नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा द्वारा महिषासुर पर विजय का प्रतीक है। डांडिया की छड़ें देवी की तलवार का प्रतिनिधित्व करती हैं और इस नृत्य के माध्यम से देवी के प्रति भक्ति प्रकट की जाती है। इसके अलावा, यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता है।

कार्यक्रम में देहरादून से डीजे उर्वी, आगरा से डीजे जैश और कोलकाता से एंकर रिम्पल चौटाला ने संगीत और प्रस्तुति में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में रैम्प वॉक, विभिन्न संस्थाओं के स्टॉल्स और पेड फूड स्टॉल्स का भरपूर आनंद लिया गया। डांडिया नाइट का सबसे आकर्षक हिस्सा लक्की ड्रॉ रहा, जिसमें विजेताओं को गिफ्ट्स, ज्वैलरी, बाउचर्स और एक बाइक उपहार स्वरूप प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनमोल सिन्हा, सौम्य वर्मा, अभिषेक, मुस्कान, प्रकाश मौर्य, गुंजन जी, सोनू सिंह, हिमांशु तिवारी, कमलेश तिवारी, बृजेश कुमार, मनोज कुमार पाठक, कमलेश श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय, तलवार सिंह साहित अनमोल सिन्हा और उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। साथ ही, द गुरुकुलम स्कूल टीम ने कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया।

ब्यूरोचीफ- संजय शर्मा

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें