गाजीपुर। मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की मौजूदगी में सर्किट हाउस से 14 दोपहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली शहरी क्षेत्र (कोतवाली) के स्कूलों, कॉलेजों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मुख्य मार्गों और बाजारों से होकर गुजरेगी। इसके माध्यम से महिलाओं और बच्चियों को महिला सशक्तिकरण योजनाओं, महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों और अपराधों से बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा।
अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाना, उन्हें सामाजिक रूप से सशक्त बनाना और अपराध होने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।