चन्दौली: नवरात्रि के अवसर पर नगर में “नव शक्ति” के नाम से महिला और ट्रांसजेंडर के लिए अस्थायी शॉप वेंडिंग जोन का शिलान्यास किया गया। इस वेंडिंग जोन में कुल 9 अस्थायी शॉप बनाई जाएंगी, जिनमें से 8 शॉप महिलाओं को और 1 शॉप ट्रांसजेंडर को आवंटित की जाएगी।

इन शॉप्स का आवंटन ड्रा के माध्यम से दीपावली से पहले किए जाने का प्रस्ताव है। आज आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में चेयरमैन सोनू किन्नर, चेयरमैन प्रतिनिधि शमशाद अली, अधिशासी अधिकारी राजीव सक्सेना, कर अधीक्षक उमेश चंद्र, सभासद पति सियाराम यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।