वाराणसी। इस साल दशहरे पर बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आम जनता ऐतिहासिक रावण दहन नहीं देख पाएगी। सुरक्षा कारणों और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और बरेका प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि 2 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से रावण दहन तक बरेका के सभी प्रवेश द्वार बंद रहेंगे। इस दौरान केवल पास धारक और रेल कर्मचारी ही प्रवेश कर पाएंगे।
बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विजयादशमी पर बरेका केंद्रीय खेल मैदान में हर साल एक लाख से अधिक लोग रावण दहन देखने आते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ककरमत्ता मुख्य गेट, एफसीआई गेट, नाथूपुर गेट, पहाड़ी गेट और कंदवा गेट पूरी तरह सील रहेंगे। केवल पास धारक और रेल कर्मचारी पहचान पत्र दिखाने के बाद प्रवेश कर पाएंगे।
बरेका का रावण दहन कार्यक्रम 50 साल से अधिक पुराना है और इसे देखने के लिए न केवल वाराणसी बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं। इस बार आम जनता इस परंपरा का सीधा अनुभव नहीं ले पाएगी, जिससे स्थानीय लोग निराश हैं। प्रशासन ने यह कदम भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक बताया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।