चेन्नई। चेन्नई के एन्नोर में बन रहे थर्मल पावर स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ। निर्माणाधीन 30 फीट ऊंचाई पर स्थित स्टील आर्च अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए। हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए। घायलों को नॉर्थ चेन्नई के स्टैनली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना के अनुसार, मृतक सभी असम के प्रवासी मजदूर थे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर दुख जताते हुए बताया कि मृतकों में चार कार्बी आंगलोंग और पांच होजाई जिले के थे। उन्होंने मृतकों के पार्थिव शरीर जल्द लौटाने के लिए राज्य अधिकारियों से बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक मजदूरों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया।









