रोहनिया: मोहनसराय चौराहा से अदलपुरा तक जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। रोड में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, और हाईवे के सर्विस रोड के किनारे बने नाले का बदबूदार पानी सड़क पर भर गया है, जिससे पूरी सड़क जलाशय में तब्दील हो गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गंदे सीवर के पानी के कारण राहगीर और अदलपुरा स्थित शीतला धाम के दर्शनार्थी भी परेशान हो रहे हैं। कई ऑटो और बाइक सवार इस खस्ताहाल सड़क पर हिचकोले खाते हुए गिरकर घायल हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर भरे हुए गंदे पानी के कारण संक्रमित रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि अब तक किसी प्रकार का कीटनाशक या बचाव का छिड़काव नहीं किया गया है। सड़क की खस्ता हालत से आसपास के दुकानदार भी प्रभावित हुए हैं और राजगीरों का आवागमन कम होने से व्यापार ठप्प पड़ गया है।
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि इलाके में रोजाना पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, क्षेत्रीय विधायक और मंत्री का आवागमन होता है, लेकिन सड़क को दुरुस्त करने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। इस लापरवाही के चलते लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।









