वाराणसी: जिले के होटल डी-पेरिस में आज होने वाला गरबा डांडिया कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिया गया। इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायक पवन सिंह को आमंत्रित किया गया था और लगभग 4,000 टिकट बिक चुके थे।
शाम करीब 6 बजे जब लोग होटल पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि कार्यक्रम कैंसिल हो गया है। इसके बाद आयोजकों के खिलाफ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और टिकट के पैसे वापस मांगे। आयोजकों से नोकझोंक बढ़ने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची।
होटल पहुंचे लोगों ने कहा कि उनके साथ धोखाधड़ी (स्कैम) हुआ है। उन्होंने बताया कि पवन सिंह का नाम देखकर ही उन्होंने टिकट खरीदी थी। लोग चाहते थे कि होटल या तो कार्यक्रम आयोजित करे या फिर पैसे वापस करे।
इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने होटल डी-पेरिस के जीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव के नाम नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया कि होटल नदेसर वाराणसी में बिना अनुमति डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था और इसके लिए अलग-अलग माध्यमों से टिकट बेची जा रही थी।
आयोजन में लगभग 3,000-4,000 लोग और वाहन आने की संभावना थी, जिससे यातायात और कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा कार्यक्रम आयोजित हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।









