वाराणसी। नगर निगम चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार चौहान ने अपनी तत्परता और मेहनत से वाराणसी पुलिस का मान बढ़ाया। दरअसल, बैकुंठपुर (छत्तीसगढ़) निवासी 22 वर्षीय संस्कृति सिंह काशी दर्शन के लिए आई थीं।
रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते समय उनका बैग गलती से एक ऑटो में छूट गया। घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार चौहान ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और कुछ ही घंटों में ऑटो का पता लगाकर बैग बरामद कर संस्कृति सिंह को वापस सौंप दिया।
बैग मिलने के बाद संस्कृति सिंह के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। उन्होंने वाराणसी पुलिस और विशेष रूप से सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी तत्परता ने यात्रियों के बीच पुलिस की छवि को और मजबूत किया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।