गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के मेदनीपुर बाजार में एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार और लापरवाही से दौड़ रही एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर UP61 AP 7579) ने मिठाई कारोबारी को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, प्रमोद कुमार गुप्ता उर्फ मखन, निवासी ग्राम व थाना करंडा, रोज़ की तरह अपनी मिठाई की दुकान पर काम कर रहे थे। दोपहर करीब 11:15 बजे वे दुकान के बाहर से लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रमोद गुप्ता मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। उनके नाक और कान से खून बहने लगा और वे बेहोश हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर और फिर न्यूरो सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
परिवारिक सूत्रों के अनुसार, हादसे के बाद गुप्ता परिवार आर्थिक संकट में आ गया है और इलाज के लिए कर्ज़ लेना पड़ा है। इस मामले में पीड़िता रीता देवी (पत्नी) ने करंडा थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।