सोनभद्र। विजयदशमी का पर्व पूरे जिले में परंपरागत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। जगह-जगह रावण के पुतलों का भव्य दहन किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल होकर इस दृश्य के साक्षी बने।

रेणुकूट में हिंडालको रामलीला परिषद द्वारा तैयार किया गया 85 फीट ऊँचा रावण का पुतला दहन के समय भीड़ के उत्साह को चरम पर ले गया। आकर्षक आतिशबाजी और रामराज्य की झांकी ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।
रॉबर्ट्सगंज में श्रीरामलीला समिति द्वारा आयोजित राम महोत्सव का यह 123वाँ पड़ाव रहा। यहाँ 40 फीट ऊँचे रावण का पुतला अग्नि के हवाले किया गया, जिसमें दर्शक रोमांचित हो उठे। दुद्धी में विशाल मेले और 51 फीट ऊँचे रावण के पुतले ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
म्योरपुर खेल मैदान में पारंपरिक ढंग से राम-रावण युद्ध का मंचन हुआ और रावण का विशालकाय पुतला धराशायी होते ही पूरा मैदान भक्तिभाव से गूंज उठा। चोपन में इस वर्ष अनूठा पुतला आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें रावण का सिर चारों दिशाओं में घूमता दिखाई दिया। ओबरा में भी नगर के राममंदिर मैदान में हजारों लोग एकत्र हुए और रावण का दहन किया गया।
जैसे ही पुतलों ने आग की लपटें ओढ़ीं, पूरे क्षेत्र में “जय श्रीराम” के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। सोनभद्र के हर कोने में विजयदशमी केवल धार्मिक उत्सव ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक भी साबित हुआ। पूरे जिले में माहौल उत्सव और उमंग से सराबोर रहा।
ब्यूरोचीफ- जूही खान

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।