वाराणसी: मदनपुर क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा बजाने को लेकर एक विवादित घटना सामने आई। वायरल हुए सीसीटीवी वीडियो में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों को पुजारी को हनुमान चालीसा न बजाने के लिए धमकाते देखा गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के विरोध में स्थानीय हिंदू संगठन हनुमान सेना ने जांगमबाड़ी मठ में हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया। इस अवसर पर चालीसा मंदिर से लगभग 15 मीटर की दूरी पर पढ़ी गई। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि लाउडस्पीकर पर नमाज नहीं रोकी गई तो हनुमान चालीसा का पाठ जारी रहेगा।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए सभी पक्षों से बात की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।