मिर्जापुर: जिले में अवैध सूदखोरी और ब्याजखोरी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी. सिंह ने किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर सूद माफिया आशीष कुमार मिश्रा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।

वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि मिर्जापुर में सत्ता संरक्षण में अवैध सूदखोरी का धंधा फल-फूल रहा है। उनके पास इसके पुख्ता सबूत मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि सैकड़ों परिवार इसके आतंक से पीड़ित हैं, कई लोग आत्महत्या को मजबूर हो चुके हैं और कई परिवारों के सदस्य गायब हैं।
सुनील पांडे ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है लेकिन इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने साफ कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके लिए सूद माफिया और उनके संरक्षणकर्ता जिम्मेदार होंगे।
प्रदर्शन के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी. सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता धमकी से डरने वाला नहीं है। मिर्जापुर में अवैध सूद का साम्राज्य खत्म करके ही यह आंदोलन समाप्त होगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आशीष मिश्रा पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाए और उसकी संपत्ति की जांच कराई जाए।
वहीं, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता रमाशंकर साहू ने कहा कि सूद माफियाओं के आतंक से व्यापारी समाज सबसे ज्यादा पीड़ित है। उन्होंने जिला प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की और कहा कि आम आदमी पार्टी हर व्यापारी और नागरिक के साथ खड़ी है।
इस दौरान कई पीड़ित लोगों ने मंच से अपनी व्यथा सुनाई। धीरज दुबे, सुधाकर मौर्या और जय बहादुर प्रजापति ने मीडिया के सामने खुलकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जय बहादुर प्रजापति, धीरज कुमार दुबे, जयप्रकाश सेठ, सुदीप गौतम, रमाशंकर साहू, इलियास अहमद, राकेश वर्मा, सीमा खान, यासीन, भोलानाथ, बिहार आर्यन पांडे, संदीप पांडे, रमेश गुप्ता, महेंद्र नाथ सोनकर, बैजनाथ, राजन जायसवाल, संदीप यादव, गुलाम मुस्तफा, सुशील पांडे, नसीम खान, रत्नेश विश्वकर्मा, अब्दुल खालिद खान, डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, आनंद कुमार सिंह, सुधाकर मौर्या, मिलन कुमार प्रजापति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर मिर्जापुर की जनता पर अत्याचार नहीं रुके तो आम आदमी पार्टी इससे भी बड़ा आंदोलन करेगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।