गाजीपुर। आगामी 8 अक्टूबर को क्षेत्र के शहीद इंटर कॉलेज, जखनियां में एक वृहद व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
इस संबंध में आयोजित बैठक में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने जानकारी दी कि सम्मेलन दोपहर 2 बजे से आरंभ होगा, जिसमें मनिहारी, शादियाबाद, हंसराजपुर, दुल्लहपुर, बहरियाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों से व्यापारी और प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में घोषित नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों को पूरे देश में 22 सितंबर से लागू कर दिया गया है, जिससे व्यापारियों और आम जनता को राहत मिली है। इन सुधारों के तहत सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो सरल दरें लागू की गई हैं, जो व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाएंगी।
प्रमोद वर्मा ने कहा कि यह सुधार देशवासियों के लिए दिवाली का तोहफा है। जैसे दीपावली का दीपक घरों को रोशन करता है, वैसे ही ये सुधार घरों के खर्च को कम करेंगे, किसानों को सशक्त बनाएंगे और कारोबार को नई दिशा देंगे।
सम्मेलन संयोजक अशोक गुप्ता और विजय गुप्ता ने बताया कि यह सम्मेलन जखनियां विधानसभा क्षेत्र का ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में सहभागिता करें।
बैठक में धर्मेंद्र, शैलेंद्र प्रजापति, रवि भारद्वाज, उपेंद्र कुमार, रमेश, अरुण, वेद प्रकाश, सुरेश, विजय मद्धेशिया, गोपाल, मुकेश वर्मा सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।