गाजीपुर। ज़िले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गहमर थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास रेल की पटरी पार करते समय एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे में मृतक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान धर्मराज राय (50 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दंगल राय निवासी देवकली के रूप में हुई है। धर्मराज राय लोक निर्माण विभाग (PWD) में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि वे रविवार सुबह अपने खेत देखने जा रहे थे। इसी दौरान पटरी पार करते समय अचानक ट्रेन आ गई, और वे उसकी चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गहमर पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।