वाराणसी। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र से सटे मीट मार्केट में आज तड़के भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जो कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर गई। आग की लपटों ने आसपास की करीब आधा दर्जन दुकानों और कई मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाने पर तैनात मुंशी विनय यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को अवगत कराया। मौके की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

थोड़ी ही देर में तीन फायर टेंडर मौके पर पहुँचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। फायर कर्मियों — शिवशंकर यादव, मंजीत सिंह, अरविन्द त्रिपाठी, सुभाष साहनी, रतन, राजकुमार, तारिक, दिनेश प्रसाद, विनय सिंह और रमेश राय ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकानों में रखे गैस सिलेंडरों में धमाके भी हुए, जिससे आग और भयावह हो गई थी। हालांकि, पुलिस और फायर टीम की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।