वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के लोहता सेक्टर-1 करईसराय से अपना दल के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विजय कुमार (पत्नी – श्री देवी सैनी) ने क्षेत्र के विकास को अपना मुख्य एजेंडा बताया है। उन्होंने कहा कि वे गांव और गरीब जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

विजय कुमार ने कहा कि अब तक क्षेत्र में कई जनप्रतिनिधि चुने गए, लेकिन सड़क, खडंजा, सीवर पाइपलाइन, आवास, शौचालय, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन जैसी मूलभूत योजनाएं अधूरी पड़ी हैं। जनता से बड़े-बड़े वादे किए गए, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि जनता ने उन्हें मौका दिया, तो क्षेत्र में विकास की नई राह खुलेगी। गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए निशुल्क दवा और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही बुनकर भाइयों की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।
विजय कुमार ने कहा — “हमारा लक्ष्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि सेवा है। गांव का समग्र विकास और हर गरीब तक सरकारी सुविधा पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता होगी।”
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।