वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 250 बालक-बालिकाओं को सिलाई मशीन, लैपटॉप और प्रमाण पत्र वितरित किए। यह कार्यक्रम काशी अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट के सिलाई-कढ़ाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 14वें सत्रांत के अवसर पर आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महंत शंकर पुरी और अन्नपूर्णा आश्रम की टीम को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं के स्वावलंबन और सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नारी उत्थान और गरीबों के लिए अनेक कार्य कर रहे हैं, जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन और घरौनी की सुविधा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां अन्नपूर्णा के प्रसाद स्वरूप ही हम अन्न प्राप्त कर पाते हैं, और दुनिया में कृषि के बाद सबसे अधिक लोगों को रोजगार वस्त्र क्षेत्र में मिलता है। उन्होंने प्रदेश में बन रहे वस्त्र मित्र पार्क और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलाएं सिलाई और कढ़ाई के माध्यम से आय अर्जित करेंगी।
कार्यक्रम में बच्चों ने वैदिक मंत्रोच्चार कर आध्यात्मिक वातावरण बनाया। मुख्यमंत्री ने माता सरस्वती, महादेव और माता अन्नपूर्णा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि आने वाले समय में यह भाषा दुनिया को जोड़ने का माध्यम बनेगी। उन्होंने सरकार की स्कॉलरशिप, उच्च शिक्षा और शोध योजनाओं का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।