कश्मीर। पहलगाम में सक्रिय आतंकियों को मदद देने वाले आरोपी मोहम्मद यूसुफ कटारी ने कोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। उसने स्वीकार किया कि उसने आतंकियों से चार बार व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी और उन्हें मोबाइल चार्जर तक उपलब्ध कराया।
कटारी के अनुसार, वह आतंकियों के संपर्क में था और उन्हें जरूरत की चीजें मुहैया कराता था। इस दौरान उसने आतंकियों को साधारण सहायताओं के अलावा अन्य आवश्यक वस्तुएं भी प्रदान की। आरोपी के बयान से पता चला कि पहलगाम में आतंकियों का नेटवर्क कितना संगठित और गुप्त तरीके से काम कर रहा था।
अदालत में दी गई जानकारी के अनुसार, कटारी ने यह भी बताया कि उसके मदद करने का उद्देश्य केवल आतंकियों के रोजमर्रा के कार्यों को सुचारू रखना था। इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आतंकियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे खुलासे आतंकियों के नेटवर्क को समझने और उन्हें रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अब कटारी के बयान के आधार पर आगे की जांच जारी है, ताकि पहलगाम और आसपास के क्षेत्रों में आतंकियों की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।









