वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल करेंगी, जबकि मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. सरोज चूडामणि गोपाल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली होंगी।
कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने बताया कि इस बार 101 विद्यार्थियों को 103 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें स्नातक और स्नातकोत्तर के टॉपर्स शामिल हैं। इसके अलावा दो उत्कृष्ट खिलाड़ियों कुमारी अमृता और कार्तिक को भी विशेष मेडल प्रदान किया जाएगा।
इस दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के कुल 71,243 विद्यार्थियों (25,363 छात्र, 45,877 छात्राएं एवं 3 ट्रांसजेंडर) को उपाधि प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय, कैबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार और विशिष्ट अतिथि रजनी तिवारी, राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा चंदौली जिले की पांच आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं वन्दना सिंह चौहान, सिन्धु यादव, नीतू सिंह, विंध्याचली कुमारी और माया पाण्डेय को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि समारोह का ऑनलाइन प्रसारण विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।