गाजीपुर: जिले में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पुलिस ने मंगलवार को आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

ब्यूरो चीफ गाजीपुर संजय यादव के अनुसार, उपनिरीक्षक नारायण पाठक और उनकी टीम ने स्थली पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 236/25 के तहत आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारी अग्रसर संज्ञेय अपराधों को रोकने और जनसंपर्क हेल्प डेस्क की रिपोर्टों के आधार पर की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक यादव, पुत्र केदार यादव ग्राम सिखड़ी थाना दुल्लहपुर, सरवन पासवान पुत्र स्व. रामजन्म पासवान ग्राम महुआरी थाना नोनहरा, रोशन यादव पुत्र वकील यादव ग्राम चकदाउत मइयर थाना बिरनो, दीनदयाल राजभर राम पूजन राजभर, विशाल राजभर, लल्लन राजभर, अभिषेक उर्फ बाकी, पुत्र परमेश्वर राजभर, विशाल राजभर पुत्र स्वरूप राजभर, राकेश राजभर पुत्र पारस राजभर – सभी ग्राम विजयहरा, थाना दुल्लहपुर मौजूद रहे।

पुलिस ने सभी अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।




Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।