चन्दौली: पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मंगलवार को स्वच्छ पटरी दिवस पर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रैक के दोनों किनारों, झाड़ियों और अवांछित घास की सफाई की गई और जल निकासी मार्गों को अवरोध मुक्त किया गया।
मंडल ने यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, कोच शौचालय और डस्टबिन की नियमित सफाई के साथ-साथ बायोटॉयलेट के समुचित उपयोग, कचरे के पृथक्करण और डस्टबिन के सही प्रयोग पर जोर दिया। घोषणाओं, पोस्टरों और संवाद सत्रों के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता संदेश भी दिए गए।
साथ ही, विशेष अभियान 5.0 के तहत मंडल ने स्टेशन परिसर में अमृत संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए। इन सत्रों में यात्रियों ने स्टेशन की सुविधाओं, कोच स्वच्छता और शौचालय की स्थिति पर अपने सुझाव साझा किए, जिससे रेलवे सेवा को और बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा सकें।
मंडल के अधिकारीयों ने बताया कि यह अभियान स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता, जन सहभागिता और सेवा गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। आगामी दिनों में भी स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम सक्रिय रूप से जारी रहेंगे।
ब्यूरोचीफ- संजय शर्मा

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।