Search
Close this search box.

गाजीपुर: मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, बताए अधिकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। महिला सशक्तिकरण के तहत चल रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज 5.0) के अंतर्गत बुधवार को अलीपुर मंदरा पंचायत भवन पर महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेकां संतोष सैनी ने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील इलाकों में जाकर महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी प्रकार की परेशानी या उत्पीड़न की स्थिति में महिला हेल्प डेस्क, शिकायत पेटिका या सीयूजी नंबर के माध्यम से तुरंत शिकायत कर सकती हैं।

संतोष सैनी ने बताया कि एंटी रोमियो टीम विद्यालयों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे स्थानों पर निरंतर सक्रिय रहती है ताकि किसी भी तरह की छेड़खानी या अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (जैसे 1090, 112, 181) की जानकारी हर महिला को होनी चाहिए।

इस अवसर पर सचिव गौरव सिंह, प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह, एएनएम रिंदू पांडे, एसआई सैफ सहित अनेक महिलाएं और ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाना था ताकि वे अपने अधिकारों को जानकर निर्भय होकर समाज में आगे बढ़ सकें।

ब्यूरोचीफ : संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें