Search
Close this search box.

गाजीपुर: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में जुटा प्रशासन, जनपद में बनाए गए 25 परीक्षा केंद्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 को नकलविहीन और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी, शांतिपूर्ण और सुचितापूर्ण ढंग से कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा, सीसीटीवी, साफ-सफाई और अप्रोच मार्ग की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट की गोपनीयता बनाए रखते हुए निर्धारित समय पर ट्रेजरी से प्राप्त कर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाए तथा पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए।

परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ने बताया कि जनपद में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर लगभग 10,872 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 8 जोनल मजिस्ट्रेट, 25 केंद्र व्यवस्थापक और 25 सह-केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किए गए हैं।

परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी —
प्रथम सत्र: प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक
द्वितीय सत्र: अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि परीक्षा की सुचिता भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरोचीफ : संजय यादव

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें