सोनभद्र। माध्यमिक विद्यालय स्तर की पूर्वांचल जोन क्षेत्रीय खेल (एथलेटिक्स) प्रतियोगिता का दो दिवसीय भव्य आयोजन पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, दुद्धी के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ 6 अक्टूबर 2025 को हुआ और 7 अक्टूबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। दौड़, कूद और प्रक्षेप जैसी प्रतियोगिताएं प्रमुख आकर्षण रहीं।

बालिका वर्ग में माही और अंजलि का जलवा
कनिष्ठ बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी की प्रतिभाशाली छात्रा अंजलि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 मी., 400 मी. और 800 मी. दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर जूनियर बालिका चैंपियन का खिताब जीता।
वहीं सीनियर बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की माही ने 100 मी., 200 मी. और 400 मी. में प्रथम स्थान हासिल कर सीनियर बालिका चैंपियन बनीं।
इसके अलावा सोनाचल इंटर कॉलेज दुद्धी की संध्या, गरिमा और छाया ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने-अपने वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
बालक वर्ग में प्रेम, संदीप और अंकित का दबदबा
जूनियर बालक वर्ग में पीएम राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के प्रेम कुमार ने त्रिकूद, 100 मी. और 800 मी. में प्रथम स्थान प्राप्त कर जूनियर चैंपियन का ताज अपने नाम किया।
सीनियर बालक वर्ग में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय इंटर कॉलेज दुद्धी के संदीप कुमार ने 100 मी., 200 मी. और ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर सीनियर चैंपियन बने।
वहीं पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के अंकित ने 800 मी., 1500 मी. और 5000 मी. दौड़ में अव्वल रहकर लंबी दूरी के चैंपियन का खिताब जीता।
ओवरऑल चैंपियनशिप में सोनाचल इंटर कॉलेज दुद्धी रहा अव्वल
ओवरऑल अंक तालिका में 44 अंकों के साथ सोनाचल इंटर कॉलेज दुद्धी प्रथम स्थान पर रहा।
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी ने 42 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी ने 35 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सफल आयोजन और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी और प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी के निर्देशन में हुआ।
दिवा अधिकारी के रूप में अरुण कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल दीघुल उपस्थित रहे। आयोजन में व्यायाम शिक्षक लाल मुहम्मद, अंबर गोंड, राकेश कुमार कन्नौजिया और डॉ. रितिका श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही, जबकि संचालन का कार्य अमर सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल बेल्हथी ने सुचारू रूप से किया।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समापन अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां खिलाड़ियों के उत्साह और जोश से पूरा परिसर गूंज उठा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।