वाराणसी: बनारस के ऐतिहासिक राजनारायण स्मारक पार्क, बेनियाबाग में इस बार दीपावली की रौनक कुछ खास होने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 09 से 18 अक्टूबर तक “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025, स्वदेशी मेला” का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले का उद्देश्य स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का मंच प्रदान करना है, वहीं आम जनता को दीपावली पर्व पर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर मिलेगा।
प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के अनुसार, इस दस दिवसीय मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, डूडा, खादी ग्रामोद्योग आयोग और एमएसएमई से जुड़े कई संस्थान और योजनाओं के लाभार्थी भाग लेंगे।
मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हस्तनिर्मित वस्त्र, मृद्भांड, लकड़ी और पीतल के शिल्प, खादी उत्पाद, प्राकृतिक रंगों से बने परिधान, जैविक खाद्य पदार्थ, हर्बल उत्पाद और गृह सज्जा की वस्तुएं प्रदर्शित होंगी। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह और महिला उद्यमियों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिससे ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रोत्साहन मिलेगा।
मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा, जबकि हर शाम 6:30 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कलाकार, नाट्य मंडलियाँ और युवा प्रतिभाएँ अपनी कला प्रस्तुत करेंगी।
उद्योग विभाग का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय उत्पादों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा, और वाराणसी के कारीगरों व उद्यमियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
दीपावली से पहले बेनियाबाग में सजेगा यह स्वदेशी मेला, शहरवासियों के लिए खरीदारी, संस्कृति और परंपरा का सुंदर संगम बनने जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।