Search
Close this search box.

शिवपुर: दुर्गा पूजा पंडाल की तैयारी अंतिम चरण में, पंडाल में विराजमान हुई माता की प्रतिमा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

शिवपुर: श्री श्री दुर्गा पूजा समिति शिवपुर द्वारा आयोजित मिनी स्टेडियम में बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है, अब कारीगरों द्वारा उसे फाइनल टच दिया जा रहा है। दुर्गा पूजा समिति के संगठन मंत्री रोहित केशरी ने बताया कि इस बार वृंदावन में बने प्रेम मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण हो रहा है।

जिसे बंगाल से आए 35 कारीगरों द्वारा लगभग डेढ़ माह के अथक परिश्रम द्वारा बनाया जा रहा है। पंडाल की ऊंचाई 80 फीट और चौड़ाई 120 फिट है जिसमें 15 फीट ऊंची शान्त मुद्रा में मां दुर्गा की प्रतिमा मंच पर विराजमान होगी और भक्तों को दर्शन देंगी। उनके अगल-बगल भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, भगवान कार्तिकेय और माता सरस्वती की प्रतिमा भी स्थापित होगी।

उन्होंने बताया कि पंडाल के मुख्य द्वार पर भगवान कृष्ण द्वारा गोपियों के संग रास रचाने का दृश्य देखने को मिलेगा जो अत्यंत मनोहारी होगा। पंडाल के अंदर की दीवार पर भगवान कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन होगा जिसका डेकोरेशन थर्माकोल से पंडाल कलाकार रुपेश चौधरी द्वारा किया जा रहा है।

अध्यक्ष सुशान्त जायसवाल ने बताया कि पूजा का शुभारम्भ षष्ठी के दिन से होगा जो चार दिनों तक चलेगा प्रथम दिवस डांडिया का कार्यक्रम है और अष्टमी व नवमी को समिति द्वारा देवी जागरण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पंडाल में विविध प्रकार के झूला, मीना बाजार व खाने-पीने के सामानों की दुकान लगाए जाते हैं जहां लोग दर्शन करने के बाद मनोरंजन एवं खरीदारी हेतु जाते हैं।

इस पंडाल में प्रतिदिन लगभग डेढ़ से दो लाख दर्शनार्थी दर्शन करने हेतु आते हैं जिनकी सुरक्षा हेतु पंडाल के चारों तरफ 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 15 से 20 बाउंसर व समिति के 60 से 70 वालंटियर ड्रेस में घूमते रहेंगे साथ ही पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था रहती है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो सके।

मंत्री राकेश गुप्ता ने बताया कि विसर्जन 14 सितंबर को होगा और इसी दिन महिलाओं द्वारा सिंदूरदान का कार्यक्रम सुबह से प्रारंभ होगा। शाम को मूर्ति का विसर्जन शिवपुर स्थित राम भट्ट तालाब में किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें